16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया, मतदान की दिलाई शपथ

Share

जोधपुर 25 जनवरी । 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) गौरव अग्रवाल ने की। इस अवसर पर उन्होंने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस हमें हमारे संवैधानिक अधिकारों एवं लोकतांत्रिक कर्तव्यों की स्मृति कराता है। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, अपितु राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन भी है। किसी भी प्रकार के प्रलोभन, भय अथवा दबाव से मुक्त होकर सत्य एवं विवेक के आधार पर किया गया मतदान ही सशक्त लोकतंत्र की वास्तविक पहचान है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता, निर्वाचन कार्यों के सफल संचालन एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों, कार्मिकों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त ज्ञानेश कुमार के वीडियो संदेश का वर्चुअल माध्यम से प्रसारण किया गया, जिसमें मतदाता सहभागिता बढ़ाने, लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने तथा निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय, प्रताप नगर की बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा नेहा सोलंकी ने भी मतदान का महत्व एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब की प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी दी।

नव नियुक्त मतदाता को लगाए बैज

कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 6 नवनियुक्त पंजीकृत युवा मतदाताओं को बैज भी लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब कॉलेज(सरकारी व निजी) एवं निर्वाचन साक्षरता क्लब विद्यालय (सरकारी व निजी) को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र, मोमेंटों व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर – प्रथम) जवाहर चौधरी, जिला परिषद के सीईओ आशीष कुमार मिश्रा, नगर निगम उपायुक्त मोहनलाल, एडीएम (द्वितीय) सुरेंद्र राजपुरोहित सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।