नालंदा जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Share

नालंदा, बिहारशरीफ 25 जनवरी ।नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल अंतर्गत एससयू कॉलेज के प्रांगण में आज रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस ) के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम पदाधिकारी डा. पिंकी कुमारी एवं प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में व्यापक जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमे दर्जनों छात्र – युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे समाजसेवी सह भारत निर्वाचन आयोग के ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि देश का लोकतंत्र तभी मज़बूत होगा जब ख़ासकर युवा वर्ग मतदान के प्रति पूरी तरह जागरूक हो जाएगा एक एक वोट की क़ीमत होती है इसलिए किसी का वोट बेकार न जाए इसका ख़्याल सबको रखना होगा।

उन्होंने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को संकल्प लेना होगा कि जाति- संप्रदाय, लोभ लालच से ऊपर उठकर सभी निर्वाचन में अपनी सशक्त भूमिका निभाएँ और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इसी क्रम में एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा सामूहिक संकल्प भी लिया गया।