भागलपुर, 25 जनवरी । संविधान, लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए लड़ो के आह्वान के साथ भाकपा (माले) ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को ‘संविधान संकल्प मताधिकार रक्षा दिवस मनाया। इस अवसर पर स्थानीय स्टेशन चौक पर इकट्ठा होकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडे – बैनर के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार) के नेतृत्वकारियों ने भी शिरकत की।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि एसआईआर के तहत भागलपुर सहित पूरे बिहार में लाखों मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काट कर उन्हें साजिशन मतदान के अधिकार से वंचित करने बाद अब देश भर में करोड़ों मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार ने एसआईआर को वोट चोरी कर चुनाव हड़पने का हथियार बना रखा है। मोदी सरकार के पिछले करीब एक दशक के शासन में गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हमले बड़े हैं। सरकारी संसाधन और जल, जंगल, जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है और लाठी–गोली के दम पर आम लोगों को खदेड़ा जा रहा है। नागरिक अधिकारों की कुचला जा रहा है और संविधान और लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है।
वक्ताओं ने लोकतंत्र पसंद नागरिकों, बुद्धिजीवियों, आम मेहनतकशों, छात्र–युवाओं और अन्य संघर्षकारी ताकतों से संविधान और मतदाता अधिकार की रक्षा की लड़ाई के साथ एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा की चुनावी जीत के लिए चुनाव आयोग आम मेहनतकशों के वेटिंग राइट को छीनने में लगा हुआ और दूसरी ओर मतदाता अधिकार दिवस मनाने का ढोंग कर रहा है। भाकपा (माले) इस फर्जी मतदाता अधिकार दिवस के ढकोसले का विरोध करता है। आइए, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संविधान, लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के लिए जनसंघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराएं। भाकपा (माले) सड़कों की लड़ाई तेज करेगा और संविधान से खिलवाड़ की हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगा। प्रदर्शन को भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य एसके शर्मा, जिला सचिव महेश प्रसाद यादव, जिला कमिटी सदस्य और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, कहलगांव प्रखंड सचिव रणधीर यादव, सामाजिक न्याय आन्दोलन (बिहार) के राज्य अध्यक्ष रामानन्द पासवान, सहसचिव अर्जुन शर्मा आदि ने संबोधित किया। संचालन भाकपा–माले के जिला कमिटी सदस्य सह नौगछिया प्रखंड सचिव गौरीशंकर राय ने किया।