झज्जर, 25 जनवरी । जिला जेल झज्जर के अधीक्षक सेवा सिंह को उनकी उल्लेखनीय और समर्पित सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित इस सम्मान ने न केवल सेवा सिंह की वर्षों की मेहनत को मान्यता दी है, बल्कि पूरे जेल विभाग का मनोबल भी बढ़ाया है। जेल अधीक्षक को यह बड़ा सम्मान मिलने की खुशी में रविवार को झज्जर जेल में खुशियां मनाई गई। इससे पूर्व झज्जर के निवासी जय किशन को भी जेल अधीक्षक के रूप में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
सेवा सिंह ने वर्ष 2003 में सहायक जेल अधीक्षक के रूप में सरकारी सेवा की शुरुआत की थी। अपने सेवा काल के दौरान उन्होंने कैथल, जींद, हिसार, रोहतक, भिवानी और रेवाड़ी सहित प्रदेश की कई महत्वपूर्ण जेलों में सेवाएं दीं। वर्तमान में वह झज्जर जिला जेल अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कार्यशैली, अनुशासन और प्रशासनिक दक्षता को जेल सुधार और प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष रूप से सराहा जाता है।
कई वर्षों के अंतराल के बाद हरियाणा के किसी जेल अधिकारी को राष्ट्रपति पदक मिला है। इससे पहले झज्जर जिला के गांव लडरावण के निवासी जयकिशन छिल्लर, शेर सिंह, अमित भादू और लखबीर सिंह बराड़ को यह सम्मान मिल चुका है। जयकिशन छिल्लर और शेर सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि अमित भादू वर्तमान में हिसार और लखबीर सिंह बराड़ करनाल जेल में अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
इसी क्रम में यमुनानगर जिला जेल में कार्यरत सब असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट पूनम को भी गैलेंटरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जो जेल विभाग में महिला अधिकारियों की सशक्त भूमिका को दर्शाता है। हरियाणा जेल विभाग के महानिदेशक आलोक मित्तल ने राष्ट्रपति पदक और गैलेंटरी अवार्ड प्राप्त करने वाले अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान अधिकारियों की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना का प्रतीक है। इससे विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिलेगी।