भोपाल में दिनदहाड़े युवक पर हमला, हिस्ट्रीशीटर को कार से घसीटकर बाहर निकाला, सब्बल-हथौड़े से हाथ-पैर कुचले

Share

भोपाल, 25 जनवरी । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार सुबह सरेराह हुई एक सनसनीखेज वारदात ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। यहां कोलार इलाके में बिना नंबर की गाड़ियों से आए बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर युवक को घेरकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने युवक को उसकी कार से जबरन बाहर घसीटा और सब्बल, हथौड़े व डंडों से हाथ-पैर कुचल दिए। हमलावर तब तक हमला करते रहे, जब तक वह बेसुध होकर सड़क पर गिर नहीं गया। इसके बाद बदमाश उसकी कार में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की है। पीड़ित की पहचान कुलदीप सिंह, निवासी चोरहटा थाना क्षेत्र, रीवा के रूप में हुई है। कुलदीप निगरानीशुदा हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ रीवा और जबलपुर में हत्या, रंगदारी, मारपीट, बलवा और अवैध हथियार रखने समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हमले के दौरान मौके पर मौजूद कई लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की। सामने आए वीडियो में एक युवती हमलावरों को ललकारती नजर आ रही है।

आगे-पीछे से कार लगाकर रोका रास्ता

पुलिस के मुताबिक कुलदीप अपनी कार से कहीं जा रहा था, तभी बदमाशों ने एक बिना नंबर की कार आगे और दूसरी पीछे लगाकर उसका रास्ता रोक लिया। इसके बाद उसे जबरन गाड़ी से बाहर निकाला गया और जानलेवा हमला किया गया। बदमाशों के भागने के बाद मौके पर मौजूद लोग कुलदीप को लेकर बंसल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों के अनुसार, उसके हाथ-पैर में गंभीर फ्रैक्चर हैं और हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अस्पताल में उसके बयान दर्ज कर रही है।

मंगेतर से मिलने आया था भोपाल

पुलिस ने बताया कि कुलदीप हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था। वह कोलार के नेताजी हिल्स इलाके में रहने वाली अपनी डेंटिस्ट मंगेतर से मिलने भोपाल आया था। 6 फरवरी को दोनों की सगाई होना तय है।

पुरानी रंजिश में हमले की आशंका

कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि वारदात के तरीके से साफ है कि बदमाशों ने पहले कुलदीप की रेकी की थी और उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। रीवा पुलिस से समन्वय कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।