रांची, 25 जनवरी । मुक्ति संस्था की ओर से रविवार को मानवता की मिसाल पेश करते हुए जुमार नदी के तट पर 31 अज्ञात शवों का पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। संस्था के सदस्यों ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) स्थित शवगृह से अज्ञात शवों को विधिवत पैक कर जुमार नदी तट पर पहुंचाया और वहां उनका अंतिम संस्कार संपन्न कराया।
इस अवसर पर मुक्ति संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने सभी अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के उपरांत अंतिम अरदास आशीष भाटिया द्वारा की गई।
प्रवीण लोहिया ने इस मौके पर बताया कि मुक्ति संस्था निरंतर सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए लावारिस और अज्ञात शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करती आ रही है। उन्होंने जानकारी दी कि संस्था द्वारा अब तक कुल 2129 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
दाह संस्कार कार्यक्रम में संस्था के सदस्य रवि अग्रवाल, आशीष भाटिया, परमजीत सिंह टिंकू, हरीश नागपाल, राहुल चौधरी, सुमित अग्रवाल, संदीप कुमार, सीताराम कौशिक, योगेश खेड़वाल, विजय धानुका और विश्वरंजन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।————-