नवनिर्मित मां तारा मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकाली गई शोभायात्रा

Share

रामगढ़, 25 जनवरी । रामगढ़ शहर के बाजार समिति स्थित तारा नगर में मां तारा मंदिर निर्माण, प्राण-प्रतिष्ठा एवं शिवलिंग स्थापना से पूरे भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।

इस धार्मिक आयोजन में विधायक ममता देवी शामिल हुईं। शोभा यात्रा से पूर्व, विधायक ममता देवी ने तारा मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की, माथा टेककर आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मां तारा माधक परिवार के तत्वावधान में आयोजित इस पावन अवसर पर मंदिर निर्माण की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ-साथ शिवलिंग स्थापना भी की गई। साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों के अंतर्गत श्रीमद् देवी भागवत कथा, श्रीमद् देवी महापुराण एवं श्रीमद् भागवत कथा का भी भव्य आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।