16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न, लोकतंत्र की मजबूती का लिया संकल्प

Share

जांजगीर-चांपा, 25 जनवरी (हि. स.)। 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2026 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में “मेरा भारत, मेरा वोट” थीम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इतिहास, उद्देश्य और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा शक्ति सिंह राजपूत उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विजय अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीन मिश्रा तथा सचिव/वरिष्ठ न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार कुशवाहा शामिल हुए।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे, जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर तथा शासकीय टी.सी.एल. स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय जांजगीर के प्राचार्य डी. आर. लहरे भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं एवं छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का महत्वपूर्ण कर्तव्य है और इसकी सहभागिता से ही लोकतंत्र मजबूत होता है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जन्मेजय महोबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था और इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने नव मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में मतदाता ही लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मताधिकार के जिम्मेदार उपयोग की अपील की।

जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित कर मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” तथा टैगलाइन “भारतीय लोकतंत्र के केंद्र में भारतीय नागरिक” पर रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों एवं संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर सुब्रत प्रधान, सहायक जिला नोडल अधिकारी स्वीप बी. के. पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लक्ष्मी जायसवाल, अधिकारी-कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट-गाइड के स्वयंसेवक एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 33 अकलतरा के मतदान केंद्र क्रमांक 03 अमलीपाली के शिवकुमार सिंह, मतदान केंद्र क्रमांक 94 पहरिया के सुरेश कुमार डहरिया, मतदान केंद्र क्रमांक 101 नवागांव के प्रवीन कुमार सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 34 जांजगीर-चांपा के मतदान केंद्र क्रमांक 37 चांपा नगरपालिका परिषद 6 के सोमनाथ पाण्डेय, मतदान केंद्र क्रमांक 127 मुनुन्द की रत्ना जायसवाल, मतदान केंद्र क्रमांक 207 नवागढ़ नगर पंचायत 3 के नंदकुमार यादव तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 38 पामगढ़ के मतदान केंद्र क्रमांक 44 सिल्ली-2 के कृष्ण कुमार राठौर, मतदान केंद्र क्रमांक 155 लोहर्सी-3 के सोमेक्ष कुमार टण्डन एवं मतदान केंद्र क्रमांक 157 खोरसी-1 के असलम रजा को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से जिले में मतदाता जागरूकता को मजबूती मिली और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ।