मंदिर की दान पेटी से तीन लाख चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार

Share

सिद्धार्थनगर, 25 जनवरी । उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर में इटवा थाना क्षेत्र स्थित गालापुर मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर की गई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार काे दाे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से दान की पेटी से चुराये गए तीन लाख नकद रुपये भी बरामद कर लिए गये हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि तीन दिन पहले देवी मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखे रुपये चुरा लिये थे। सूचना मिलने पर इटवा थाने पर मुकदमा दर्ज करके चोरी की घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए गण ग्राम लटेरा निवासी राजेश वर्मा और सूरज यादव को गिरफ्तार किया है। उनके घर से तीन लाख रुपये नकद भी बरामद कर लिया।

एएसपी ने बताया कि अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। चोरी का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कप्तान ने दस हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।————–