साधु संतों के अपमान का कारण भाजपा का अहंकार : अजय राय

Share

कानपुर, 25 जनवरी । मौजूदा सरकार की साजिश और नफरत की राजनीति को कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी। मनरेगा के तहत बापू का अपमान करना, मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय और साधु संतों के अपमान का कारण भाजपा का अहंकार है। पूंजीपतियों के लिए काम कर रही सरकार मणिकर्णिका घाट में महापुरुषों और महादेवियों की मूर्तियों से खिलवाड़ कर गई है। यह बातें रविवार को कानपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कही।

कानपुर महानगर कांग्रेस के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी और महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में और एआईसीसी सदस्य प्रतिभा अटल पाल के संयोजन में शहर के दक्षिण क्षेत्र में एक विशाल पदयात्रा का आयोजन डीबीएस कॉलेज कच्ची बस्ती से शुरू हुई जो कि राधा स्वामी मंदिर पर समाप्त हुई। पदयात्रा में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजनों का हुजूम उमड़ गया।

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देश के संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से और कांग्रेस के योगदान को उजागर करने के लिए “सेवा और बलिदान के 140 वर्ष” अभियान के अंतर्गत आज की पदयात्रा का आयोजन किया गया।

आगे उन्होंने कहा कि कानपुर महानगर की सभी सीटें इस बार गठबंधन जीतेगी। दक्षिण की किदवई नगर और गोविंद नगर भी इस बार कांग्रेस जीतेगी।

महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने आम जन को संविधान के महत्व से अवगत कराया और वर्तमान समय में लोकतांत्रिक मूल्यों पर हो रहे हमलों के प्रति जागरूक भी किया।

कार्यक्रम समापन के बाद अजय राय पार्षद अमनदीप सिंह गंभीर के निवास भी पहुंचे जहां उनकी माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।