वाराणसी, 25 जनवरी(हि. स.)। दो दिनों की लगातार छुट्टियों में बनारस में घूमने आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई और इसके कारण श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट की ओर से जाने वाली गलियों में भीड़ उमड़ने पर उसे कंट्रोल करने दशाश्वमेध थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह अपनी टीम के साथ गलियों में उतर आए।
दशाश्वमेध थाना के प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार और गणतंत्र दिवस के कारण छुट्टी मनाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने से गौदोलिया क्षेत्र में तीन गुना भीड़ है। इसके कारण चौकी प्रभारी और हमराहियों के साथ विभिन्न गलियों में गश्त किया जा रहा है। साथ में सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है और श्रद्धालुओं से अपील भी किया गया है, वे अपने पर्स, मोबाइल, चैन सुरक्षित रखें। गौदोलिया से कोदई चौकी और गौदोलिया से मंदिर मार्ग को साफ कराया जा रहा है।