रायपुर साहित्य महोत्सव का समापन आज, राज्यपाल डेका हाेंगे शामिल

Share

रायपुर 25 जनवरी । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन परिसर में आयाेजित हाे रहे तीन दिवसीय रायपुर साहित्य उत्सव 2026 का आज रविवार काे अंतिम दिन है। समापन समाराेह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल डाॅ. रमेन डेका शामिल हाेगे। वहीं अध्यक्ष के रूप में प्रख्यात रंगकर्मी एवं प्रख्यात नयट्य लेखक डाॅ. सच्चिदानंद जाेशी उपस्थित रहेंगे।

साहित्य महोत्सव के अंतिम दिन के प्रथम सत्र में संविधान और भारतीय मूल्य पर संवाद होगा। प्रथम सत्र में ही ट्रेवल ब्लॉग और नवयुग में भारत बोध पर परिचर्चा की जाएगी। द्वितीय सत्र में पत्रकारिता और साहित्य पर चर्चा की जाएगी। साथ ही नाट्यशास्त्र और कला परंपरा पर संवाद होगा।तृतीय सत्र में सिनेमा और समाज व शासन और साहित्य पर परिचर्चा होगी। इसके बाद समापन सत्र में छत्तीसगढ़ी काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा।