जोधपुर, 24 जनवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल 25 व 26 जनवरी को जोधपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे संघ शताब्दी कार्यक्रमों के क्रम में आयोजित किए जा रहे हिंदू सम्मेलन के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे।
25 जनवरी को डॉ. कृष्ण गोपाल घेवड़ा मण्डल, तिंवरी खण्ड में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 12.15 बजे होगा। सम्मेलन में समाज की समरसता, सांस्कृतिक चेतना तथा राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
अगले दिन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह आठ बजे संघ कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें डॉ. कृष्ण गोपाल सहभागिता करेंगे। इसके पश्चात उसी दिन जोधपुर महानगर के महामंदिर नगर स्थित जेड एस बस्ती में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में वे समाज को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर 3 बजे होगा।