कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजन

Share

महिला एवं बाल विकास निगम और जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आज कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल की बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता, पास दी बाल आदि खेल आयोजन किया गया। इसके बाद बच्चों को महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्म दंगल का भी प्रदर्शन कराया गया।

मौके पर राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी कविता कुमारी द्वारा अपने संबोधन में बाल विवाह जैसी कुरीति से बचने, हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर बल दिया तथा बच्चो का उत्साहवर्धक करते हुए सभी प्रतिभागियों को इनाम स्वरुप ट्रॉफी, मैडल, पेंसिल बॉक्स, कलर बॉक्स आदि दिया गया।साथ ही सभी बच्चों को कैप व टी शर्ट भी दिया गया।

जिला परियोजना प्रबंधक लोभा कुमारी द्वारा महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ताओ ने भी बालिकाओं के अधिकार, एक्ट आदि के बारे में जानकारी साझा की।