अनूपपुर: तीनों हाथी 33वें दिन पहुंचे पोड़ी के जंगल, ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

Share

अनूपपुर, 24 जनवरी । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में तीन हाथियों का दल शनिवार को 33वें दिन अनूपपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं वन बीट पोंडी के जंगल में विचरण कर रहें है। हाथियों के विचरण पर वन विभाग निरंतर निगरानी रखते हुए ग्रामीणों को हाथियों से बचाव की अपील की है। हाथियों का यह दल नए-नए स्थानो से होकर विचरण कर रहा है।

तीन जंगली हाथियों का समूह जो 33 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ की सीमा को पार कर अनूपपुर जिले के जैतहरी क्षेत्र में निरंतर विचरण करने बाद चार दिनों से अनूपपुर वन परिक्षेत्र के ग्रामीण अंचल गुवारी, अमगवां,छुलहा, भगतबांध होकर शुक्रवार की रात सोन नदी को पार कर ग्राम पंचायत बरबसपुर के भोलगढ़ सीतापुर, बरबसपुर होते हुए शनिवार की सुबह वन बीट पोंडी के जंगल में डेरा जमायें हुए हैं। तीनों हाथियों ने विगत दो दिनों के मध्य कई किसानों के खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों को अपना आहार बनाया है।

हाथियों के अचानक ग्रामीण अंचलों में प्रवेश कर विचरण करने से कई गांव के ग्रामीण रात-रात भर जागकर रात बिता रहे हैं, वही हाथियों का समूह गश्ती दल एवं ग्रामीणों को बीच-बीच में चकमा देकर सुनसान इलाकों में रात के समय विचरण करते हुए छुप जाते हैं जिनकी निरंतर खोजबीन पर ही मिलते। रात में तीनों हाथी पोंडी, मानपुर, खांड़ा इलाके में देर रात विचरण करने की संभावना को देखते हुए मुनादी एवं अन्य माध्यमों से ग्रामीणों को सतर्क एवं सचेत रहने की तथा हाथियों के साथ छेड़खानी नहीं करने, परेशान नहीं करने, हाथियों की सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत एवं वन विभाग को तत्काल सूचना दिए जाने की अपील की गई हैं।

हाथियों ने गत रात बर्री गांव के संतोष राठौर के खेत में लगे मटर, भगतबांध गांव के भीखू राठौर के बांडी की बाउंड्रीबाल को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया,सुशीला नंदलाल राठौर, कुंजल एवं देवमन राठौर के खेतों में लगी मटर टमाटर आलू गेहूं अरहर सहित अन्य तरह की फसलों को विगत रात खाकर चल कर नुकसान पहुंचा है।