राजगढ़ः धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सनातन परंपरा की आत्मा है-राज्यमंत्री पंवार

Share

राजगढ़, 24 जनवरी । धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन हमारी सनातन परंपरा की आत्मा है, ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को विकास होता है। यह बात राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने ग्राम पाड़ली महाराजा में शनिवार को भगवान देवनारायण जी के जन्मदिवस के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

राज्यमंत्री पंवार ने ग्राम सेमलापार में आयोजित सात दिवसीय विष्णु महायज्ञ की पावन पूर्णाहुति के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की। उन्होंने भगवान श्री हरि विष्णु से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दिव्य अनुष्ठान से क्षेत्र में शांति, सद्भाव और सकारात्मक उर्जा का संचार हो तथा समाज में धर्म, संस्कार और सेवा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो। इसके बाद छठ महापर्व के पावन अवसर पर मंत्री पंवार ने ग्राम सलेहपुर स्थित दिव्य देवस्थान में भगवान दत्रातेय के पावन दर्शन किए और प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति, समृद्वि व मंगलमय जीवन की कामना की। इसी क्रम में मंत्री पंवार ने ग्राम पाड़लीमहाराजा में भगवान देवनारायण जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर दर्शन किए साथ ही श्रद्वालुओं को पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही पाड़लीमहाराजा में जनसहयोग से नवनिर्मित श्री रामकृष्ण गोशाला का मंत्री पंवार ने गोमाता का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोशाला केवल एक संरचना नही, बल्कि करुणा, सेवा और संस्कारों की जीवन पाठशाला है। जन सहयोग से किया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा।