कानपुर, 24 जनवरी । रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शादी के मात्र दो महीने बाद ही युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई ।
मस्वानपुर इलाके में रहने वाले अभिजीत कुशवाहा (31) की शादी 18 नवंबर 2025 को चौबेपुर की रहने वाली आशा के साथ हुई थी। परिवार में छोटा भाई विनीत कुशवाहा और मां नीरज हैं। पिता संतोष कुशवाहा का काफी समय पहले देहांत हो चुका है।
भाई विनीत ने बताया अभिजीत बीते कुछ समय से सिजोफ्रेनिया (दिमाग के रसायनों की वह बीमारी है जिसमें व्यक्ति को झूठी आवाज़ें सुनाई देती हैं और ऐसी चीज़ों पर यकीन हो जाता है जो सच नहीं हैं।) बीमारी से ग्रसित था। जिस वजह से वह कई बार आत्महत्या करने का भी प्रयास कर चुका था।
अभिजीत घर की तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। जब भाभी उन्हें चाय देने पहुंची। तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज लगाने पर भी गेट नहीं खुला। दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो देखा कि भइया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
रावतपुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों जिन्होंने बताया कि वह पहले भी कई बार सुसाइड करने का प्रयास कर चुका था। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।