अयोध्या, 24 जनवरी । जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार काे कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए गए हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि उत्तर प्रदेश दिवस में सहभागिता कर योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ लें।
अवध विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर समारोह का आयाेजन किया गया। सूर्य प्रताप शाही ने इस अवसर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के चार लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किया। जिनमें मालती यादव को दो लाख, विनोद कुमार गुप्ता व विवेक प्रकाश मौर्य को पांच लाख तथा आशुतोष अग्रवाल को चार लाख 22 हजार का चेक दिया गया। इसके अतिरिक्त हित लाभ वितरण के 15, आयुष्मान कार्ड के 04 और विद्या शक्ति के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री ने दिए । इस अवसर पर मंडलायुक्त राजेश कुमार,आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे , मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह भी उपस्थित रहें I