वाराणसी, 24 जनवरी । जनपद में राजकीय रेलवे पुलिस के निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों की टीमों ने गणतंत्र दिवस से पहले शनिवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया है।
गणतंत्र दिवस के कारण आज से अगले 48 घंटे तक ट्रेनों की विशेष जांच जारी रहेगी। संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु को विशेष रूप से चेक किया जा रहा है।
अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने जारी निर्देश में कहा कि गणतंत्र दिवस को सुरक्षित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ट्रेनों में चेकिंग कराई जा रही है। आदेश के बाद से वाराणसी जोन के सभी रेलवे स्टेशनों पर राजकीय रेलवे पुलिस निरंतर चेकिंग कर रही हैं।
इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे जोन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को सतर्कता बनाए हुए हैं । पुलिस टीमें क्षेत्र में गस्त कर रही हैं। विशेष परिस्थिति में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
————–