सेवा भारती की ओर से सामूहिक विवाह समारोह को लेकर भगवान गणेश को दिया न्योता

Share

जोधपुर, 23 जनवरी । सेवा भारती की ओर से श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। विवाह समारोह को लेकर शुक्रवार को प्रथम पूज्य भगवान गणेश को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर निमंत्रण दिया गया। इस मौके पुजारी महेश अबोटी ने पूजा-अर्चना करवाकर आयोजन की सफलता और नवदंपतियों के सुखमय जीवन की कामना की।

आयोजन समिति के महामंत्री वरुण धनाडिय़ा ने बताया कि ढोल-थाली के साथ निमंत्रण अर्पित होने से वातावरण भक्तिमय हो गया। निमंत्रण पत्र में सात फेरे के साथ सात सामाजिक संकल्प भी शामिल हैं। इनमें सामाजिक समरसता, नारी सम्मान, भ्रूण हत्या रोक, नशामुक्ति, शिक्षा-संस्कार, सेवा-सहयोग व राष्ट्रभक्ति, रक्तदान महादान और पर्यावरण संरक्षण। इनसे समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलेगी। सेवा भारती अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि 28 जनवरी को संकल्प सभा, 19 फरवरी को गणपति स्थापना और 22 फरवरी को विवाह होगा। इसको लेकर पूरी टीम उत्साह से तैयारियों में जुटी है। इस मौके पर उर्मिला अग्रवाल, महेंद्र दवे, राजेंद्र सिंह इंदा, महेश मुथा, किशोर सिंह सोलंकी समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।