बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय परिसर में आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक और महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती श्रद्धा एवं देशभक्ति के साथ मनाई गई। यह आयोजन पराक्रम दिवस के रूप में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने की।
डॉ. पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी ने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी और “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” जैसे नारे से देशवासियों में साहस और बलिदान की भावना जगाई। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन संघर्ष, त्याग और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, जो आज भी प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्यापति तिवारी, संजय दुबे, त्रिजोगी मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा।