गुरुग्राम, 23 जनवरी । हनीट्रैप में फंसाकर एक बैंक अधिकारी से साढ़े छह करोड़ रुपये की वसूली कर ली गई। खास बात यह है कि इस अपराध में एक या दो व्यक्ति नहीं बल्कि एक ही परिवार के कई सदस्य शामिल रहे। यहां तक कि परिवार के एक सदस्य ने तो खुद को मेघालय के मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में बतौर सब-इंस्पेक्टर बताते हुए रुपये का दबाव बनाया। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर-53 पुलिस थाना में केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एक कारोबारी की फेसबुक पर अमीरात एयरलाइन की एयर होस्टेस से वर्ष 2020 में दोस्ती हुई थी। युवती ने अपा नाम किम प्रियंका संगमा बताया था। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। युवती ने कारोबारी को वाट्सऐप के जरिये अपनी तस्वीरें भेजनी शुरू कर दी। साथ ही उसके भी फोटो मांगे। इसके बाद युवती ने अपनी मां लीना संगमा से मिलकर कारोबारी के साथ अश्लील चैटिंग करनी शुरू कर दी। कुछ अश्लील फोटो भी उसे भेजी। वर्ष 2021 में किम ने कारोबारी को उसके द्वारा की गई चैट के स्क्रीन शॉट भेजे। साथ ही उसकी आपत्तिजनक तस्वीर भी भेजी। जब कारोबारी ने ऐसा करने का विरोध किया तो उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद दूसरे नंबर से किम ने कारोबारी की एडिट की हुई अश्लील फोटो उसे भेजकर ब्लैकमेल करते हुए रुपयों की मांग कर डाली। कारोबारी ने किम द्वारा दिए गए उसके भाई यंकी संगमा के बैंक खाते में दो मई 2021 को रुपये ट्रांसफर करा दिये।
14 अगस्त 2021 को किम ने उसे फोन करके कहा कि उसके पिता शिलांग में एसडीएम हैं। युवती के पिता कथित एसडीएम ने कारोबारी को कॉल करके कहा कि उसका बेटा यंकी संगमा पायलट का कोर्स कर रहा है। यह कहकर फिर से रुपये ट्रांसफर करवा लिए। कुछ समय बात जब कारोबारी ने अपने रुपये वापस मांगे तो इस बार किम की मां लीना संगमा आगे आई। उसने कारोबारी से कहा कि वह मेघालय कोर्ट में वकील है। आरोपियों की ओर से उसे धमकी दी गई कि उसके आपत्तिजनक वीडियो व चैट को सोशल मीडिया पर डाल देंगें। इस धमकी के बाद उन्होंने शराब का ठेका खोलने के नाम पर कारोबारी से 32.38 लाख रुपये ले लिए।
दिसंबर 2022 में कहा-पिता की मौत हो गई
आरोपियों द्वारा ठगी का क्रम यही तक नहीं थमा, बल्कि दिसंबर 2022 में किम संगमा के पिता की मौत की नई कहानी रची गई। इसके बाद 2022 व 2023 में आरोपियों ने किम की शादी की बात कही। कहा गया कि उसकी शादी मेघालय के उपमुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात करन वर्मा से तय हुई है। शादी के बाद वे सारे रुपये वापस कर देंगें। उन्होंने गोवा में 100 करोड़ की प्रॉपर्टी बेचने की भी बात कही। प्रेगनेंसी व डिलीवरी के नाम पर भी उन्होंने रुपये ठगे। और रुपये देने से मना किया गया तो आरोपियों ने कारोबारी के के बेटे व पत्नी से संपर्क करते हुए उन्हें आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। इस हद के पार होने जाने पर पीडि़त ने परिवार में सारा मामला उजागर किया। पुलिस शिकायत के बाद जांच में जुटी है।