जगदलपुर, 23 जनवरी । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदलपुर और बस्तर के बीच नेशनल हाईवे 30 पर आज शुक्रवार सुबह अनियंत्रित कार पहले सड़क किनारे खड़े एक हाइवा से टकरा गई, फिर विपरीत दिशा से आ रही एक दूसरी कार से टक्कर हो गई । हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन तक टूटकर बाहर गिर गया। कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए । घटना में कार ड्राइवर घायल हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कार बस्तर की तरफ से जगदलपुर की तरफ आ रही थी। इसी बीच टोल प्लाजा के नजदीक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकरा गई, फिर एक अन्य कार से टक्कर हुई । तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है। हादसे में कार का इंजन टूटकर बाहर फेंका गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम को मौके पर पंहुचकर घायल कार चालक काे उपचार के लिए भिजवाया, उसे मामूली चोट आई है, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में काेई हताहत नहीं हुआ है। वहीं पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उसी जगह पर कई हादसे हो चुके हैं।