नई दिल्ली, 23 जनवरी । दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के 54वें स्थापना दिवस पर 7 जंतर-मंतर रोड नई दिल्ली पर समारोह का आयोजन किया गया। वसंत पंचमी के अवसर पर कार्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में मीडिया से संबंधित चुनौतियों पर चर्चा की गई।
संगोष्ठी में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबंद्ध एनयूजे (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने ‘जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन फोरम के गठन की घोषणा की। यह फोरम एनयूजे (इंडिया) के दिशा निर्देशन में जर्नलिस्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में देश भर के पत्रकारों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करेगा।
एनयूजे अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों के सामने बहुत सी नई चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। पत्रकारिता का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। पत्रकारिता के माध्यम तेजी से बदल रहे हैं। ऐसे में एक पत्रकार के हितों के संरक्षण के लिए कोई विशेष कानून नहीं हैं, जिसकी वजह से देशभर में परकारों के खिलाफ होने वाली घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में ‘जर्नलिस्ट्स प्रोटेक्शन फोरम’ पत्रकारों के सम्मुख आने वाली चुनौतियों की समीक्षा करते हुए उनके निदान को खोजने का प्रयास करेगा।
संगोष्ठी की अध्यक्षता दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने की। संगोष्ठी में एनयूजेआई चुनाव आयोग के अध्यक्ष दधिबल यादव, डीजेए महासचिव प्रमोद कुमार सिंह,डीजेए के पूर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह, एनयूजे सचिव अमलेश राजू, एनयूजे महिला पत्रकार प्रकोष्ठ की संयोजक प्रतिभा शुक्ला, डीजेए के सचिव प्रियरंजन आदि संगोष्ठी को संबोधित किया।
इस अवसर पर एनयूजेआई अध्यक्ष रास बिहारी और डीजेए अध्यक्ष राकेश थपलियाल ने संगठन के पूर्व सचिव हीरेन्द्र राठौड़, वरिष्ठ सदस्य अतुल मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, आलोक मोहन नायक, अमित कुमार गौड़, डा अशोक बर्थवाल, मंथन राम मांकड, कुंदन पांडे, सगीर अहमद, फजले गुफरान, अमर आनंद, बिरंची सिंह, शरद मिश्रा और पारूल श्रीवास्तव का शॉल और कलम भेंट कर सम्मान किया गया।