सास–बहु सम्मेलन में परिवार नियोजन पर महिलाओं को दी गई जानकारी

Share

उत्तरकाशी, 22 जनवरी । स्वास्थ्य विभाग ने लोगों में परिवार नियोजन को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नगर पंचायत नौगांव गांव में सास-बहु सम्मेलन आयोजित किया है। इस दाैरान गांव की महिलाओं को परिवार नियोजन की स्थायी एवं अस्थायी विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एस. रावत के दिशा-निर्देशों के क्रम में एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित भंडारी के कुशल मार्गदर्शन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव की स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्राम नौगांव, वार्ड संख्या-5 में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सास-बहु सम्मेलन गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व ए.एन.एम. पूजा राणा ने किया। साथ ही परिवार नियोजन अपनाने से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में होने वाले लाभ, सुरक्षित अंतराल एवं छोटे परिवार के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।

सम्मेलन के दौरान महिलाओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें जागरूक निर्णय लेने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सभा की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर आशा फैसिलिटेटर सीमा रावत, आशा कार्यकत्रियां ज्योति, ऊषा, रामीनबाला तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री रोशनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।