देहरादून, 22 जनवरी । सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक जुबिन नौटियाल ने गुरुवार शाम काे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच संगीत और सांस्कृतिक क्षेत्रों में विकास, युवाओं को प्रोत्साहित करने और उत्तराखंड के सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने जुबिन नौटियाल का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड अपने संगीत और कला के क्षेत्र में शानदार प्रतिभाओं का गढ़ रहे हैं। जुबिन नौटियाल ने भी इस मुलाकात को यादगार बताते हुए कहा कि उन्हें उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और यहां के प्रतिभाशाली कलाकारों पर गर्व है।