दयाल स्टील प्लांट में चोरी करने वाले सात गिरफ्तार

Share

रामगढ़, 22 जनवरी । रामगढ़ थाना क्षेत्र के छतर मांडू स्थित दयाल स्टील प्लांट में चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा गया है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार की ओर से बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी एसपी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों की ओर से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, टाटा मैजिक, बोलेरो पिकअप वैन, छह मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। इसके अलावा चोरी किया गया कॉपर वायर और अन्य कीमती सामान भी बरामद किया गया है।

कुजू में लूटने पहुंचा गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

एसपी अजय कुमार ने बताया कि छतरमांडू के दयाल स्टील प्लांट में लूटपाट करने वाला गिरोह एक बार फिर कुजू क्षेत्र में लूटपाट करने जा रहा है। इस सूचना के आधार पर एसआईटी की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई। छतरमांडू के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बिना नंबर प्लेट के बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर उस गाड़ी को रोका।

गिरफ्तार अपराधियों में यह हैं शामिल

उस गाड़ी में बैठे बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साड़म गांव निवासी अख्तर अली, स्वांग पुराना माइंस क्वार्टर के रहने वाले सनी कुमार, स्वांग महावीर स्थान निवासी नागेश्वर बेलदार उर्फ हनी, हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कसेरा मोहल्ला निवासी रणधीर कुमार, बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के तेनुघाट निवासी पंकज कुमार और गोमिया स्टेशन रोड निवासी गौरी कुमार को पकड़ा गया। उन लोगों की तलाशी ली गई तो गौरी कुमार के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली एवं 103000 हजार रुपया बरामद हुआ। बरामद रुपए के संबंध में पूछने पर पता चला कि दयाल स्टील फैक्ट्री से लूटे गए सामान को बेचकर वह रुपए उन्हें मिले हैं। उनकी निशानदेही पर हजारीबाग जिले के इचाक थाना अंतर्गत करियातपुर निवासी मुकेश कसेरा को भी गिरफ्तार किया गया। उसके घर से दयाल स्टील प्लांट से लूटे गए सामान बरामद किए गए हैं। वहां 250 किलोग्राम कॉपर वायर सहित लगभग तीन लाख रुपये का सामान मिला है।

चार लोगों का रहा है आपराधिक इतिहास

एसपी अजय कुमार ने बताया कि चोर गिरोह के चार सदस्य ऐसे हैं जो पहले भी कई कांड कर चुके हैं। उनका आपराधिक इतिहास रहा है। गौरी कुमार ने काठीटांड़ थाना क्षेत्र में लूटपाट की थी। मुकेश कसेरा ने टाटी झरिया और बेरमो थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। रणधीर कुमार ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सनी कुमार ने इचाक थाना क्षेत्र में हथियार के दम पर लूटपाट की थी। छापेमारी दल में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, सब इंस्पेक्टर दीपक रजक, मंजेश कुमार, सुमंत कुमार राय, बीरबल हेंब्रम, विकास कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, रोहित राज सिंह सहित अन्य शामिल थे।