सूरजपुर, 22 जनवरी । जिले के कसकेला गांव में आज एक अहम निरीक्षण के दौरान धान खरीद प्रक्रिया में बड़ी अनियमितता सामने आई। किसान रामप्रसाद पैकरा के खेत में राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया। जांच में पता चला कि किसान द्वारा 300 क्विंटल धान विक्रय हेतु टोकन काटा गया था, जबकि वास्तविक स्थिति में केवल 70 क्विंटल धान मौजूद था।
अंतर मिलने के बाद किसान ने 27 एवं 29 के टोकन के विरुद्ध शेष 230 क्विंटल धान समर्पित किया। समर्पित धान के दस्तावेज मौके पर ही भरे गए और पावती प्राप्त कर कसलगिरी धान समिति केंद्र में जमा कर दी गई।
इस कार्रवाई से धान खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अनियमितताओं पर नियंत्रण रखने की पहल स्पष्ट हुई। अधिकारियों ने किसानों को खरीद प्रक्रिया में सही जानकारी देने और सभी नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए।