कोरबा महापौर करेंगी निगम की लाईब्रेरी में माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना

Share

कोरबा , 22 जनवरी । महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत 23 जनवरी शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नगर पालिक निगम कोरबा के गीतांजलि भवन स्थित सार्वजनिक वाचनालय में प्रातः 09 बजे विद्या की देवी माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना करेंगी। इस मौके पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सभापति नूतन सिंह ठाकुर सहित निगम के पार्षद व जनप्रतिनिधिगण भी पूजा अर्चना में भाग लेंगे।

निगम के उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर विद्यादायनी माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना का पावन कार्यक्रम पुराना बस स्टैण्ड कोरबा के गीतांजलि भवन में स्थित निगम के सार्वजनिक वाचनालय कम-लाईब्रेरी में 23 जनवरी को प्रातः09 बजे रखा गया है।उन्होंने बताया कि महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत माॅं सरस्वती की पूजा अर्चना कर नगर के विकास व आमनागरिकों की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी।

इस मौके पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, सभापति नूतन सिंह ठाकुर, एम.आई.सी. के सदस्यगण, पार्षदगण व निगम के अधिकारी कर्मचारीगण माॅ सरस्वती की पूजा अर्चना में भाग लेंगे।