रीवाः स्वयंसेवी संस्था आज लगाएगी नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर

Share

रीवा, 22 जनवरी । मध्य प्रदेश के रीवा में स्वयंसेवी संस्था किरण सेवा संस्थान द्वारा आज गुरुवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किरण सेवा संस्थान नेहरू नगर में आयोजित किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सिकल सेल एनीमिया के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, सीबीसी, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल आदि की जाँच की जाएगी। रोगियों को नि:शुल्क होम्योपैथिक दवाएं वितरित की जाएंगी। शिविर में सिकल सेल की भी जाँच की भी व्यवस्था की गई है। आमजनता से शिविर से लाभ उठाने की अपील की गई है।