शंभूपुरा पुलिस ने पकड़ा डोडा चूरा, पिकअप में कर रहे थे परिवहन

Share

चित्तौड़गढ़, 20 जनवरी । जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्व बड़ी कार्रवाई की है। एक महिन्द्रा पिकअप से दाे क्विंटल पांच किलो अवैध डोडा चूरा जब्त कर किया है। मामले में दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है, इनसे पुलिस डोडा चूरा के संबंध में पूछताछ में जुटी हुई है। शंभूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध 10 दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। तस्करों के खिलाफ शंभूपुरा थानाधिकारी धर्मराज मीना के नेतृत्व में एएसआई धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार, रामकिशन, मुकेश, योगेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार व पुष्पेन्द्र सिंह ने थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी की थी। इस दौरान एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप को रोक कर तलाशी ली गई। पिकअप में पीछे की और दाे क्विंटल पांच किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाने के जाब्ते ने निम्बाहेडा-चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड सामरी तिराहा पर नाकाबंदी की थी। पुलिस ने डोडा चूरा व परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया। शंभूपुरा थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में आरोपित भीलवाड़ा जिले के काछोला थानांतर्गत आमली निवासी शैतान लाल गुर्जर पुत्र हीरालाल गुर्जर व इसके साथी फौरूलाल पुत्र मोडा भील निवासी आमली (जस्सू खेडा) को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना शंभूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।