आरपीएफ ने रेलयात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान.महिला बोगी से 9 पुरूष गिरफ्तार

Share

सहरसा, 20 जनवरी । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से रेलवे सुरक्षा बल सहरसा द्वारा अपराधी गतिविधि निगरानी के साथ-साथ यात्रियों को जागरुक भी किया गया। इस जागरूकता अभियान में यात्रियों को सफर के दौरान ट्रेनों में या स्टेशनों पर किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आने पर तुरंत ही रेलवे हेल्पलाइन नंबर,आरपीएफ के अलावा ट्रेनों में तैनात रेल कर्मचारियों को सूचना देने की अपील की गई।

यह जागरूकता अभियान आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को रेलवे प्लेटफार्म और विभिन्न ट्रेनों में चलाया गया।इसके अलावा विभिन्न ट्रेनों में मानसी से सहरसा के बीच चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें महिला कोच में सफर करते पुरुष यात्री के अलावा विभिन्न मामलों में कुल 9 को हिरासत में लिया गया। गणतंत्र दिवस को लेकर आरपीएफ की गठित टीम द्वारा चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके। इसी क्रम में आरपीएफ द्वारा आरक्षित बोगियों को चेक करते हुए 9 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की गई।