धर्मशाला, 20 जनवरी । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2025 में आयोजित जमा दो कक्षा की परीक्षा के साइंस वर्ग के 100 तथा आर्ट्स, कॉमर्स के 100 और दसवीं कक्षा के 400 मेधावी विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए योग्यता सूची, स्वीकृति प्रपत्र एवं बिल प्रपत्र बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org के स्टूडेंट कॉर्नर में स्कॉलरशिप लिंक पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि योग्यता सूची में शामिल परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र एवं बिल प्रपत्र की हार्ड कॉपी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने अध्ययन शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य/संस्था प्रमुख से सत्यापित करवाकर अंतिम तिथि से 10 दिनों के भीतर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव के ।नाम भेज सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन की तिथि 21 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी एवं प्रधानाचार्य की होगी। इसके अतिरिक्त संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करेंगे कि मेरिट कम मीन्स, एससी/एसटी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की आरक्षित छात्रवृत्तियों को छोड़कर अन्य परीक्षार्थियों को केवल एक ही विभाग/संस्था से छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। इसके लिए सभी तथ्यों की जांच कर छात्र के स्वीकृति प्रपत्र एवं बिल प्रपत्र को सत्यापित करना अनिवार्य होगा। यदि परीक्षार्थी ने बोर्ड छात्रवृत्ति के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग से भी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन किया है, तो उसका विवरण हार्ड कॉपी में स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए। भुगतान हेतु परीक्षार्थी के बैंक खाते एवं आधार कार्ड की सत्यापित छायाप्रति हार्ड कॉपी के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
पात्रता के आधार पर जमा दो तथा दसवीं कक्षा के पात्र मेधावी विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। चयन प्रक्रिया अंतिम मेरिट सूची के अनुसार की जाएगी।