प्रयागराज से यात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी, कई घायल

Share

बाराबंकी, 20 जनवरी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र मेंं भैरमपुर,सरसवा गांव के पास सोमवार की देर रात प्रयागराज मेला से लौट रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमे करीब आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। इस हादसे में कई यात्रियों को गंभीर चोटे आई।घटना की जानकारी मिलते ही महादेवा पुलिस चौकी इंचार्ज पूरी टीम के साथ पहुंच स्थानीय लोगों के साथ राहत एवं बचाव कार्य मे जुट गए। पुलिस कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में भिजवाया। जहाँ सभी घायलों का इलाज जारी है। स्थानीय निवासी अमन तिवारी ने बताया की बस पलटते ही यात्री चीखने चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर हम सब दौड़ पड़े। पुलिस को जानकारी दी गई।तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई । कई स्थानीय लोग भी मदद के लिए पहुंच गए। महादेवा चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडे ने बताया कि प्रयागराज मेले से मेलार्थियों को लेकर लौट रही बस गड्ढे में पलट गई थी। जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग मामूली घायल थे। उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया है।