मंडी, 19 जनवरी । मंडी जिला की बल्ह तहसील के डडौर मुहाल में निशानदेही और तकसीम के मामले में फटे हुए लट्ठे की वजह से लंबित पड़े रहते हैं। इस मामले को लेकर डडौर मुहाल के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिला और इस समस्या के समाधान की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि जब भी ग्राम डडौर के निवासी अपनी भूमि की निशानदेही एवं तकसीम के लिए बल्ह तहसील में आवेदन करते हैं। इसके बाद संबंधित आवेदन पटवारी और क्षेत्रीय कानूनगो के पास भेजे जाते हैं। इस पर उन्हें बताया जाता है कि मुहाल डडौर/235 का लट्ठा पहले से फटा हुआ एवं पढ़ने योग्य नहीं है, जिसके कारण निशानदेही एवं तकसीम से संबंधित सभी कार्य नया लट्ठा बनने तक स्थगित कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह समस्या पिछले कई महीनों से निरंतर बनी हुई है, जिस कारण निशानदेही एवं तकसीम से संबंधित सभी कार्य नया लट्ठा बनने तक स्थगित कर दिए गए हैं। लट्ठा उपलब्ध न होने के कारण लोगों काे अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि मुहाल डडौर के लिए नया लट्ठा तैयार करवाने के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं, ताकि ग्रामवासियों के भूमि संबंधित कार्य समय पर संपन्न हो सके।
इस प्रतिनिधि मंडल में डडौर वार्ड के पूर्व पार्षद आलम राम, सुभाष चंद्रबोस युवक मंडल डडौर के प्रधान सुनील कुमार चौधरी, हिमाचल किसान युनियन के उपाध्यक्ष देवी रूप सैनी और पूर्व वार्ड मेंबर डडौर कृष्ण चंद आदि मौजूद रहे।