मुठभेड़ के बाद 25 हज़ार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Share

बुलंदशहर। थाना गुलावठी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिनमें ₹25000 का इनामी बदमाश और कुख्यात गौ तस्कर भी शामिल है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग गोकशी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं जिसके बाद पूरी टीम के साथ फील्डिंग लगाई गई इस बीच युवक दिखाई दिए जो कि संदिग्ध अवस्था में चल रहे थे। पुलिस ने जब युवकों को रुकने का इशारा किया था बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को धर दबोचा जिसके पांव में गोली लगी वहीं एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन पुलिस में काम्बिंग करते हुए कुछ देर में उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाश की पहचान अरमान पुत्र नूर ईलाही निवासी मौ0 पीरखाँ कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर के रुप में हुई तथा दूसरे बदमाश की पहचान अब्बू तलहा पुत्र करीमुल्ला निवासी ह्रदयपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। घायल बदमाश अरमान को उपचार के लिए सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया है। पकड़ा गया बदमाश अरमान शातिर किस्म का कुख्यात गौकश है एवम जनपद बुलन्दशहर का टॉप-10 अपराधी भी है।

जोकि लगातार वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा 25,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आरोपियों से एक तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा व 01 खोखा कारतूस, 01 छुरी, गौकशी करने के उपकरण, एक जीवित बछड़ा बरामद हुआ।