क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी की नेटवर्किंग लाइन में लगी आग

Share

सातवीं मंजिल से लेकर चौदहवीं मंजिल तक फैली, मचा हड़कंप, धुंए से लोगों का घुटा दम, फ्लैटों से बाहर निकलकर बचाई जान

गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र की रिपब्लिक क्रॉसिंग की एक सोसाइटी की नेटवर्किंग लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया। 21वी मंजिल की इस सोसाइटी में लगी आग सातवीं मंजिल से चौदहवीं मंजिल तक फैल गई। प्लास्टिक के तार होने के चलते आग से निकलने वाले धुंए से लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद उन्होंने फ्लैटों से बाहर निकलकर जान बचाई।

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही कंपनियों की तरफ से रखे गए सुरक्षाकर्मियों ने फायर सिलेंडरों से आग पर काबू पा लिया।उधर मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

रिपब्लिक क्रॉसिंग की जी 7 टावर 2 ई 3 में फैली विभिन्न कंपनियों की नेटवर्किंग की लाइन में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। 21 मंजिल की इमारत की सातवीं मंजिल से लगी आग चौदहवीं मंजिल तक फैल गई। प्लास्टिक के तार होने के चलते आग से निकलने वाले धुंए से फ्लैटों में रहने वाले लोगों का दम घुटने लगा और उन्होंने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

आग से एकाएक लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, लेकिन जब तक दम कर विभाग से गाड़ी मौके पर पहुंची कंपनियों की तरफ से तैनात सुरक्षा गार्डो ने फायर सिलेंडरों से आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। छानबीन जारी है।