कॉलेज खुलने के बाद व्यवस्था का लिया जायजा
मसूरी। प्रदेश सरकार द्वारा 19 अक्टूबर से 9 से लेकर 12 तक के सभी कॉलेजों को नियम अनुसार सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप पचास पचास पर्सेंट दो पाली में खोलने के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कॉलेजों का दौरा कर उन्हें सरकार की गाइड लाइन से अवगत कराया । इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप 9 से 12 तक कॉलेजों को खोलने के आदेश सरकार द्वारा दिए गए हैं ।
इसी उद्देश्य के चलते राजापुर खंड के आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज, आध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज, सहित तमाम ऐसे कॉलेजों को गाइडलाइन से अवगत कराया गया है। और सभी कॉलेजों में व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। हालांकि कॉलेजों में व्यवस्था सही पाई गई है। लिहाजा सैनिटाइज और मास्क की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सलीम चौहान ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ डीआईओएस शिक्षा विभाग से जुड़े तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्कूल की व्यवस्था देख कर प्रसन्न नजर आए। पूरे कॉलेज को सेनीटाइज किया गया है।
स्कूल के गेट पर ही हैंडवाश की व्यवस्था की गई है। साथ ही मास्क भी रखे गए हैं। पेरेंट्स को भी इतला कर दी गई है कि मास्क लगाकर ही स्कूल में बच्चे प्रवेश कर सकते हैं। दो सिफ्टों में बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है हालांकि अभी बच्चे कम आ रहे है।