देहरादून, 16 जनवरी । मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शुक्रवार को देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 40 बीघा भूमि को ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए की नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कार्रवाई उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम के तहत की गई। एमडीडीए प्रवर्तन टीम ने रियासत अली, मोन्टी और आवेद अली द्वारा कुड़कावाला मार्ग, बीएसएफ कैंप के पीछे नकट भट्टा में की जा रही 30 बीघा अवैध प्लॉटिंग और दीपू रावत की ओर से झबरावाला में की जा रही 8–10 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा,अवर अभियंता स्वाती कोहली, सुपरवाइजर और पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि भूमि खरीदने से पहले उसकी वैधता एमडीडीए से सुनिश्चित करें।
एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों को पहले नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अनुपालन न होने पर यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि एमडीडीए का लक्ष्य नियोजित और सुरक्षित शहरी विकास सुनिश्चित करना है।
————-