हजारीबाग, 16 जनवरी । जिले में नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 48.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच-522 स्थित सिवाने पुल के पास एक सफेद रंग की डस्टर कार में गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिवाने पुल के पास सड़क किनारे खड़ी डस्टर वाहन (संख्या डब्ल्यूबी-74एए-6328) को चिन्हित किया गया। पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चंदन कुमार, ग्राम नामकुम देवी मंडप रोड, थाना नामकुम, जिला रांची के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की में पारदर्शी प्लास्टिक में लिपटे 13 पैकेट गांजा, कुल वजन 48.1 किलोग्राम बरामद किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वाहन से गांजा तस्करी का कार्य करता था। इस मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
वहीं पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध अफीम, डोडा और गांजा की तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। बरामद सामान में डस्टर वाहन (डब्ल्यूबी-74एए-6328) गांजा 48.1 किलोग्राम, ओप्पो कंपनी का मोबाइल 01 शामिल है।
वहीं छपेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़, थाना प्रभारी, दारू और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।