इंटर कॉलेज युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद’ का हुआ शुभारंभ

Share

धनबाद, 16 जनवरी । बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू )का तीन दिवसीय छठा इंटर कॉलेज युवा महोत्सव ‘अंतर्नाद’ का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। न्यू टाउन हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक ऑनलाइन जुड़े।

रचनात्मकता और समरसता थीम पर आधारित युवा महोत्सव अंतर्नाद का शंखनाद सांस्कृतिक झांकी से हुईं। जिसे बीबीमकेयू कुलपति राम कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जिला परिषद मैदान से रवाना किया। इस झांकी में धनबाद व बोकारो के कॉलेजों की टीम विभिन्न सामाजिक और वर्तमान मुद्दों पर झांकी प्रस्तुत की। गुरुनानक कॉलेज की दीपशिखा दास व उनकी टीम ने मां दुर्गा के नौ रूप का धारण कर समाज में नारी शक्ति का संदेश दिया।

दीपशिखा दास ने बताया कि अपनी इस प्रस्तुति से समाज को यह बताना है कि आज की नारी सभी क्षेत्र में निपुण है और हर मुसीबत का डट कर सामना कर सकती है।