शाहिद कपूर की आगामी फिल्म ‘ओ रोमियो’ वैलेंटाइन डे के मौके पर दर्शकों को प्यार की नई परिभाषा देने के लिए तैयार है। फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रही हैं, जिनकी झलक पहले ही टीजर में देखने को मिल चुकी है। अब मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक गाना ‘हम तो तेरे ही लिए थे’ रिलीज कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह की भावुक आवाज़ ने और भी खास बना दिया है।
शाहिद–तृप्ति की केमिस्ट्री ने लूटा दिल
‘हम तो तेरे ही लिए थे’ को टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी बेपरवाह आशिकों के रूप में नजर आते हैं, जहां रोमांस के साथ दर्द, इमोशन और दीवानगी की झलक साफ दिखाई देती है। गुलज़ार के खूबसूरत बोल और विशाल के संगीत ने इस गाने को और भी यादगार बना दिया है।
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। ‘ओ रोमियो’ में शाहिद और तृप्ति के अलावा विक्रांत मैसी, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और नाना पाटेकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
————–