बैंक्वेट हॉल की लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत

Share

गाजियाबाद, 16 जनवरी । उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जनपद के पटेल नगर स्थित बैंक्वेट हॉल में सफाई का काम करने आए एक युवक की सामान ढोने वाली लिफ्ट में फंसकर आज मौत हो गई। सिहानी गेट पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने नशे की हालत में लिफ्ट चला दी, लेकिन उस पर पूरी तरह चढ़ नहीं सका और दीवार और लिफ्ट के बीच में फंस गया। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सहायक पुलिस उपायुक्त नंद ग्राम उपासना पांडे ने बताया कि पटेल नगर में रेड के. वेल्वेट बैंक्वेट हॉल है। शुक्रवार सुबह करीब पौने 11 बजे बैंक्वेट हॉल के मैनेजर राजेश ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि उनके यहां काम करने के लिए आए एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसीपी के मुताबिक मौके महेंद्र पुलिस को मिले। उन्होंने बताया कि मृतक युवक हापुड़ के गांव भटैल का रहने वाला 24 वर्षीय शिवकुमार पुत्र राजकुमार था। शिवकुमार 15 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे बैंक्वेट हॉल में सफाई का काम करने के लिए आया था। काम समाप्त होने के बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात तक संपर्क न होने पर परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार सुबह शिवकुमार के परिजनों और परिचितों ने बैंक्वेट हॉल में खोजबीन की। इसी दौरान सामान ढोने वाली लिफ्ट के पास नीचे की ओर शिव कुमार का शव फंसा हुआ मिला। इसके बाद बैंक्वेट हॉल के मैनेजर राजेश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। शिवकुमार का शव मिलने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल को सील कर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई। फोरेंसिक और फील्ड यूनिट को बुलाकर लिफ्ट, उसके गाइड रेल, कंट्रोल मैकेनिज्म, दीवारों और आसपास के हिस्सों की बारीकी से जांच कराई गई।