कुट्टी मशीन में फंसकर एलआइसी एजेंट की मौत

Share

पलामू, 14 जनवरी । पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के अरर गांव में पुआल काटने के क्रम में कुट्टी मशीन में फंसकर एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान खोड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय जयप्रकाश गुप्ता के रूप में हुई है। युवक एलआइसी एजेंट भी था। बुधवार दोपहर 3 बजे एमएमसीएच में मौत होने के बाद परिजन डेडबॉडी का पोस्टमार्टम कराये बिना शव घर ले गए।

परिजन के अनुसार जयप्रकाश गुप्ता खोड़ी गांव से एक किलोमीटर दूर अरर गांव में कुट्टी काटने के लिए मशीन लेकर गया था। पुआल कुट्टी मशीन में डालकर काट रहा था। अचानक उसका हाथ मशीन में फंस गया। आस पास किसी की मौजूदगी नहीं रहने के कारण करीब दो घंटे तक युवक मशीन में ही फंसा रहा गया। हाथ और जबड़ा का हिस्सा फंसे रहने से काफी खून बह गया। हाथ भी कट गया।

काफी देर बाद मशीन में फंसा देखकर स्थानीय लोगांे ने परिजनों के साथ मिलकर युवक को बाहर निकाला और इलाज के लिए एमएमसीएच में पहुंचे। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन के अनुसार जयप्रकाश सीताराम के यहां कुट्टी काटने के लिए गया था। मशीन और वाहन जयप्रकाश का ही है। उसके दो बच्चे हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।