नूरपुर में 9 ग्राम चिट्टा बरामद, एक गिरफ्तार

Share

धर्मशाला, 12 जनवरी । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत सोमवार को एक व्यक्ति को 9 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नूरपुर के तहत भडवार में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान वैभव उर्फ अमन पुत्र प्रमोद सिंह निवासी गांव थरोट डाककघर चढ़ी तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसपी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफतार उपरोक्त आरोपी शातिर व अभ्यस्थ अपराधी है जिस पर पहले भी पुलिस थाना धर्मशाला में 6.5 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया गया था।