दरभंगा, 08 जनवरी । तारडीह प्रखंड अंतर्गत बैका पंचायत में फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत फार्मर आईडी एवं ई-केवाईसी को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और अपनी फार्मर आईडी बनवाने की प्रक्रिया पूरी की।
शिविर में पुरुषोत्तम कुमार अमीन की अहम भूमिका रही, जबकि आशीष वर्मा ने को-ऑर्डिनेटर के रूप में व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संभाला। वहीं राजस्व कर्मचारी मुहम्मद सद्दाम हुसैन किसानों की सुविधा को लेकर दिन भर पूरी तरह व्यस्त नजर आए। भूमि अभिलेखों के सत्यापन से लेकर किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान तक उन्होंने जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य किया, जिससे शिविर की प्रक्रिया सुचारु रूप से आगे बढ़ती रही।
बैका पंचायत के लाभुकों में शिव कुमार दास, मोफिद आलम, मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद फूल हसन, मिथलेश साहू (दादपट्टी) एवं सुनील यादव शामिल रहे।
अधिकारियों ने बताया कि फार्मर आईडी के माध्यम से किसानों को सरकारी कृषि योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी रूप से मिलेगा। शिविर के दौरान किसानों से अपील की गई कि जिनका कार्य अभी शेष है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शीघ्र ही शिविर में पहुंचकर फार्मर आईडी बन
वा लें।