कोंडागांव में दाे सड़क हादसों में एक बुजुर्ग महिला सहित तीन की हुई मौत

Share

कोंडागांव, 02 जनवरी । जिले के संत सेवालाल चौक पर सीमेंट से लदी एक ट्रक ने आज शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला के वृद्धाश्रम से जुड़ी होने की जानकारी सामने आई है । उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में जिले में हुए दाे सड़क हादसों में तीन लोगों की जान जा चुकी है।

नववर्ष की पहली ही रात कोंडागांव जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में कोंडागांव-उमरकोट मार्ग पर भगदेवा चढ़ाव के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक कोंडागांव से काम कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी सड़क पर खड़ी एक पीकअप वाहन से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं, जो ग्राम बेड़ा के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को एंबुलेंस की सहायता से कोंडागांव जिला अस्पताल भिजवाया। आज शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।