बीजापुर के अति संवेदनशील ग्राम करकावाया पंचायत भवन में सैचुरेशन शिविर का हुआ आयोजन

Share

बीजापुर, 02 जनवरी । जिले में नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बामनपुर के आश्रित ग्राम करकावाया अनुभाग भोपालपटनम से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक अति संवेदनशील ग्राम है। आश्रित ग्राम करकावाया में आज शुक्रवार काे ग्राम पंचायत भवन में सैचुरेशन शिविर का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बामनपुर के अंतर्गत कुल 6 ग्राम शामिल हैं। आयोजित शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभिन्न शासकीय सेवाओं का लाभ प्रदान करना रहा। शिविर के दौरान स्वास्थ्य परीक्षण, आधार कार्ड अपडेट, सोलर पंप हेतु आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित कार्यों का निराकरण किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासी अपने-अपने कार्यों के समाधान हेतु उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) यशवंत नाग द्वारा शिविर में उपस्थित होकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण एवं जायजा लिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यों के त्वरित, पारदर्शी एवं सुचारु निष्पादन के निर्देश दिए। सैचुरेशन शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में संतोष और उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने गांव स्तर पर शासकीय सेवाएं उपलब्ध कराने की इस पहल के लिए शासन एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।