अजमेर, 30 दिसम्बर । अजमेर में विगत 21 दिसम्बर से चल रहे ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के 814 वें सालाना उर्स के दौरान जियारत के लिए देश भर से आए जायरीन की जेब तराश कर मोबाइल चुराने वाली महाराष्ट्र मालेगांव की गैंग का अजमेर पुलिस ने खुलासा करते हुए उनके आठ गुर्गों पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 25 लाख रुपये कीमत के करीब 54 मोबाइल बरामद किए हैं।
अजमेर दरगाह थाना पुलिस अधिकारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि शेख हुसैन निवासी गुलशेर नगर मालेगांव, नावेद अख्तर निवासी हीरापुरा मालेगांव, साहिल शाह निवासी तांबापुरा जलगांव, शेख फैसल निवासी मालेगांव, फैजान खान निवासी मालेगांव, शेख रफीक निवासी पवारवाड़ी मालेगांव, जावेद शाह निवासी मालेगांव, और फैसल खान निवासी मनमाड़ जिला नासिक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन सभी के कब्जे से 25 लाख रुपये कीमत के 54 मोबाइल बरामद किए हैं जो कि उन्होंने उर्स के दौरान भीड़ भाड़ वाले इलाकों को फायदा उठाकर जायरीन के जेब से चुराए थे। उन्होंने बताया कि एस पी वंदिता राणा के निर्देशन में इस तरह की गैंग का पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था जिन्होंने होटल और रेस्टोरेंट पर संद्गिध लोगों पर नजर रखने के दौरान इस गैंग को पकड़ा। सभी आरोपितों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे मुकदमा दर्ज कर जांच कार्रवाई कर रही है।