कोडरमा, 30 दिसंबर । जिले के जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम इरगोबाद निवासी शमशेर आलम का पुत्र शेफ अली (3) 13 दिसंबर से लापता था। मंगलवार को इरगोबाद अक्तो नदी के किनारे बच्चे की खोपड़ी, दांत और कपड़ा बरामद हुआ है। मृतक की मां ने कपड़ा से पहचाना कि यह उनका ही पुत्र है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमानाथ सिंह स्थल पर पहुंचे और अपने वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क किया। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, माइका इंस्पेक्टर सुजीत कुमार भी वहां पहुंचे। शव को खोजने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया गया। वहीं खोजी कुत्ता का भी सहारा लिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उक्त बालक 13 दिसंबर को अपने घर के पास आंगनवाड़ी के निकट मैदान में खेल रहा था। इसके बाद वह लापता हो गया। बच्चा शमशेर आलम का इकलौता पुत्र था। काफी खोजबीन करने के बाद मामले में बच्चे की मां रजिया खातून ने जयनगर थाना को लिखित आवेदन दिया था।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने मृतक की मां रजिया खातूनसे मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि स्पेशल टीम गठित कर इसकी जांच होगी और दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। मौके पर सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।